Is Vaibhav Global a good buy now? वैभव ग्लोबल, मल्टीबैगर स्टॉक 2023. 

vaibhav Global Ltd.

Multibagger stock to buy now in 2023, Vaibhav Global.

Buy Zone – 275-300 Target-1050

Can Vaibhav Global be a multibagger? वैभव ग्लोबल  एक स्मॉल कैप कंपनी जो अपने एक्सपेंशन के चलते बना सकती है निवेशकों को अमीर |

Vaibhav Global Business Model|वैभव ग्लोबल बिजनेस मॉडल

वैभव ग्लोबल सन 1989  में सुनील अग्रवाल जी के द्वारा वैभव जेम्स लिमिटेड के नाम से स्थापित की गई| कंपनी1996-97 मैंNSE, BSE   मैं लिस्ट हुई| 2005 मैं कंपनी ने अपना पहला रिटेल स्टोर अलास्का में खोला| 2007 तक कंपनी ने 17  रिटेल स्टोर्स खोल दिए थे |

vaibhav global

कंपनी के मुख्य कस्टमर्स यूएसए और यूके से आते हैं|यह कंपनी jewellery, diamond  और Lifestyle Products की manufacturing करती है| 2005 तक कंपनी Walmartजैसे बिचौलियों के माध्यम से अपने customers  तक पहुंचती थी| उसके बाद कंपनी ने विभिन्न Holiday Destinations  पर अपने Retail outlets  खोलें|उसके अलावा कंपनी टेली शॉपिंग चैनलों और इंटरनेट के माध्यम से अपने बिक्री करती है| कंपनी के बहुत से अपने टीवी होम शॉपिंग चैनल, e Commerce Websites और Mobile app है| कंपनी के Retail Customers मुख्यतः U.S., U.K .और Germany है|  कंपनी अपनी Manufacturing  भारत में जयपुर और चाइना में करती है 

वैभव के अंतर्गत Subsidiary Companies  निम्नलिखित हैं:-

  1. Shop LC, USA
  2. TJC
  3. Shop LC, Germany
  4. STS Thailand, China, Bali

Vaibhav Global, वैभव ग्लोबल लिमिटेड Fundamental Analysis

Vaibhav Global Ltd. वैभव ग्लोबल लिमिटेड Financial Ratios

Vaibhav Global Ltd. Fundamental Raios
Vaibhav Global Ltd. Fundamental Analysis Image Courtesy:- www.screener.in

 वैभव ग्लोबल लिमिटेड  एक Microcap  कंपनी है| इस समय यह अपने निचले  सतर के पास Trade कर रही है|  इसका ROCE 20.9%  है जो एक बहुत ही अच्छा ROCE माना जाता है|  कंपनी अपने बुक वैल्यू से 4X पर Trade कर रही है| कंपनी का Debt to Equity  मात्र 0.15 है, जिसका मतलब कंपनी के ऊपर बहुत ही कम कर्जा  है| कंपनी का कोई भी  शेयर Pledged  नहीं है| 

कंपनी के कंपीटीटर्स (Competitors)Titan  और Rajesh Exports  जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां है|

 Vibhav Global Ltd. , वैभव ग्लोबल लिमिटेडQuarterly results

Quarterly result vaibhav global
Quarterly Result source: www.screener.in

May’21  से वैभव ग्लोबल का  शेयर लगातार नीचे आता गया| यदि हम quarterly results  पर नजर डालें तो हम पाएंगे की Jun’21  तक वैभव ग्लोबल की Sales  और Net Profits  हर Quarter  मैं बड़े हैं| Sep’21, Dec’21, Mar’22 quarter कंपनी की Sales  तो बड़ी है,  परंतु Expenses  भी उतने ही बड़े हैं जिस वजह से Operating Profit थोड़ा घटा है|  वही यदि हम Jun’21  को Jun’22 से Compare  करें तो हमें Net Profit 119 Cr. से घटकर मात्र 25 Cr. क्या होता हुआ नजर आता है| ध्यान से देखें तो इसके कई कारण नजर आते हैं

  1. Jun’21  मैं Other Income 39 Cr.की थी, जो Jun’22 मैं सिर्फ 1 Cr. की रह गई| 38 Cr.  का Net Profit  यहां घट गया|
  2. Tax 17%  से बढ़कर 22%  हो गया जिससे नेट प्रॉफिट फिर घटा|
  3. Sales  भी Jun’22  मैं कुछ कम रही| 
  4. एक और बहुत बड़ा कारण है,  कंपनी इस समय Expand कर रही है, जिसके कारण खर्चे/ Expenses तो लगातार बढ़ जाते हैं, परंतु Manufacturing unit के Operational  ना होने की वजह से,  Sales  नहीं बढ़ पाती|  यह Expansion जब पूरी होगी,  और Manufacturing unit operational  हो जाएगा, तब Production  बढ़ेगी, और साथ में Sales  और Profit  भी|

Vaibhav Global, वैभव ग्लोबल लिमिटेड Profit and Loss

Vaibhav Global Ltd. Profit and loss Statement
Vaibhav Global Ltd. Profit and loss Statement Image Courtesy:- Screener.in

FY Mar’13से देखें तो Sales, Operating Profit  और Net Profit  मैं हर साल बड़ा हुई है |सिर्फ Mar’22  मैं Sales  तो बड़ी है, परंतु बढ़ते खर्चों के चलते Operating Profit  उतना नहीं बढ़ पाया है | FY ‘16, FY’17 मैं भी Operating Profit  कब हुआ था,  क्योंकि उस समय भी कंपनी ने एक नया Manufacturing Unit  डाला था | कंपनी की  10 सालों की Compounded Sales Growth  15% के आसपास रही है| ROE 10 सालों से हमेशा 25% रहा है जो दर्शाता है कि कंपनी के पास अच्छे प्रोडक्ट(Products) है, और कंपनी के प्रमोटर्स (Promotors)को काम करना अच्छे से आता है|

Vaibhav Global Ltd. वैभव ग्लोबल लिमिटेड Balance Sheet

Vaibhav Global Ltd. Balance Sheet
Vaibhav Global Ltd. Balance Sheet Image Courtesy:- www.screener.in

कंपनी की बैलेंस शीट यह साफ-साफ दिखाती है कि हर साल, साल दर साल कंपनी ने अपने Reserves में बढ़ोतरी की है| कंपनी के अपने पैसे और Reserve के मुकाबले Borrowings  कुछ खास नहीं रही है| कंपनी लगातार अपने Fixed Assets बढ़ा रही है| कंपनी का CWIP 27 Cr. है जिसका मतलब कंपनी काफी हद तक बढ़ोतरी के पथ पर  है|  कंपनी के Other Assets भी हर साल बढ़ रहे हैं, जो फिर से कंपनी के Expand होने की ओर इशारा करते हैं|  हम सोच सकते हैं, कि यदि इस कैपेसिटी(Capacity) पर कंपनी अच्छा खासा मुनाफा कमा रही है, तो जब उस की कैपेसिटी बढ़ेगी, प्रोडक्शन(Production) बढ़ेगा तो कंपनी का मुनाफा बढ़ाना निश्चित है|

Vaibhav Global Ltd. वैभव ग्लोबल लिमिटेड Share Holding Pattern

Vaibhav Global Ltd. Share Holding Pattern
Share holding Pattern Source : www.screener.com

कंपनी की शेयर होल्डिंग लगभग उतनी ही है, इसमें कुछ खास फर्क नहीं आया है| एक बात ध्यान देने योग्य है की Retailers  के पास सिर्फ 12-13%  ही होल्डिंग है| याद रखेगा, अच्छी कंपनियों में Retailers  की holdings हमेशा आपको कम ही मिलेगी| Zomato जैसी कंपनियों में Retailer’s  के Holdings 75% है |

यह आंकड़े समझाते हैं की FII और DII  अपना पैसा हमेशा अच्छी कंपनियों में ही लगाते हैं|  एक और कंपनी Car Trade Tech जो नुकसान में चल रही है, उसने भी FIIऔर DII सिर्फ 25%  है वही Retailers  की holding 75%  है| FIIs अपनी holdings 10% से बढ़ाकर 21% कर ली है |

Vaibhav Global वैभव ग्लोबल लिमिटेड Technical Analysis

Vaibhav Global Ltd. Technical Chart
Vaibhav Global Ltd. Technical Chart s Image Courtesy:- Tradingview.com

 वैभव ग्लोबल  ने अपना Lifetime high Rs.1050, May’21 मैं बनाया था| उसके बाद से कंपनी के शेयर Price  लगातार गिरते रहे, जो गिर कर Jun’22 मैं 230 Rs.  पहुंच गया| 3 महीने के Consolidation  के बाद  इस  शेयर ने फिर से चलना शुरू किया है| 

Vaibhav Global Ltd. Technical Chart
Vaibhav Global Ltd. Technical Chart , 23% upmove in 3 sessions Image Courtesy:- Tradingview.com

26 Aug 22 से बढ़त बनानी शुरू की, और 3 Trading Sessions  मैं ही 23% ऊपर चला गया| एक Long Term के investor  के लिए यह बहुत ही अच्छा सौदा है| जैसे ही कंपनी Highest ever Sales  और Highest Ever Net Profit अपने Results मैं दिखाएगी, वैसे ही यह शेयर अपने Highest Ever Price तक पहुंचने की पुरजोर कोशिश करेगा| वहां तक पहुंचने पर निवेशक को 200% का मुनाफा होगा|

Vaibhav Global Target 2023, 2025, 2030

Vaibhav Global Ltd. Technical Chart
Vaibhav Global Ltd. Technical Chart, Zigzag move Image Courtesy:- Tradingview.com

Technical Chartदेखने पर पता चलता है की शेयर Zigzag  रूप में नीचे आ रहा है|  इसकी सभी peak पिछली peak से नीचे रही है और इसका प्रत्येक dip  पिछलेdip  से नीचे रहा है| यह  शेयर जब भी थोड़ा सा ऊपर चढ़ा है,  तब Volume भी बहुत ज्यादा बड़ी है| उदाहरण के लिए 4-6 April 22 और 26-30 August 22 की Volume बढ़ी हुई दिखेगी| Chart मैं 3  ऐसे points दिखाई देते हैं, जो  शेयर के ऊपर जाने मैं Resistance  का काम करते हुए दिखाई देते हैं| यही पॉइंट हमारे टारगेट है| 

Vaibhav Global Ltd. Technical Chart
Vaibhav Global Ltd. Technical Chart targets short, mid, long term Image Courtesy:- Tradingview.com
TERMYEARTARGET% GAIN
Short Term202351448 %
Mid Term2025760119 %
Long Term20301049202 %

मेरे अनुमान से मुझे यह 3 Target  दिखाई पड़ते हैं|  जरूरी नहीं कि यह टारगेट 2023, 2025 ya 2030  तक  ही पूरे हो| हो सकता है उससे पहले हो जाए या उसके बाद| Manufacturing units operational होने के बाद ,अच्छे Results के चलते यह शेयर और ऊपर भी जा सकता है| 

Also Read About another Multibagger Stock Lux Industries

Zerodha

Use the link to open a Demat account in Zerodha

Also read

  1. Can you tell me anything to change my mind about quitting the stock market for good?
  2. How to select stocks for investing in 2022. How to select great companies for investing for beginners.
  3. Zomato targets to break even by the second quarter of FY24.
  4. Coal India Ltd, buy or sell
  5. Want to invest in Stock Market, but don’t have time and skills, try SWING TRADING
  6. Market capitalization-Which companies qualify to be in my portfolio?
  7. छोटी-छोटी आदतों से खुद को सुधारें
  8. Power of your subconscious mind. Explanation .आपके अवचेतन मन की शक्ति|व्याख्या हिंदी में| Treasure house within you| आपके अंदर निहित खजाना| Chapter 1

stock should only be made after thorough research. Trading strategies or related information mentioned in the article is for informational purposes only. Use your due diligence before investing.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *