Zomato share price prediction | Zomato target 2023, 2025, 2030.

zomato share price prediction

Zomato Share is constantly falling. Is it the right time to invest in Zomato?

Let ‘s find out by studying its financials and doing some calculations.

Buy Zone – 136

Target – 615 by 2030

Zomato Share Price Today

Year2023202420252030
Share Price Prediction136189247615
Zomato Share Price Prediction

Graph showing Zomato Share Price Prediction

Zomato Ltd. का  शेयर अपने IPO Listing Price  से 50%  नीचे ट्रेड कर रहा है|  निवेशक चिंतित है और इसकी शेयर प्राइस प्रिडिक्शन जानना चाहते हैं| 

Zomato Business Model

  • Zomato  फूड टेक यूनिकॉर्न है  जो भारतीय रेस्टोरेंट की खोज और ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस करता है|
  • जोमैटो की स्थापना 2008 में दीपेंद्र गोयल और पंकज चड्ढा ने की थी|
  • यह है यूएसए, इंडिया, ब्राजील, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कतर सहित 23 देशों और 10000 शहरों में चल रहा है|
  • Zomato ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग, रेस्टोरेंट आरक्षण,  लॉयल्टी प्रोग्राम और कंसलटेंट सर्विस पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है|
  • Zomato  एक फूड सर्च इंजन है जो गूगल सर्च इंजन की तरह ही काम करता है|
  • Zomato के revenue sources है :- 
  1. Restuarant Advertising और Listing  –  72%
  2. Food Delivery  – 2%
  3. Subscription Program  – 7%
  4. Live Events  – 16%
  5. Consulting Service  – 3%

Zomato Share Price Prediction Assumptions

Assumptions for zomato share price prediction
  • Zomato एक लॉस मेकिंग कंपनी है | हालांकि Sept’22 quarter में Zomato ने 12 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया है परंतु यह है प्रॉफिट अदर इनकम से आया है, ऑपरेटिंग प्रॉफिट से नहीं|
  • Zomato लंबे समय से लॉस कर रही है, परंतु यह माना जा रहा है कि आने वाले 3 साल में यानी 2025  तक यह मुनाफा कमाना शुरू कर  देगी |
  • हम मान के चल  रहे हैं की Zomato  का रेवेन्यू आने वाले सालों में 20% से बढ़ेगा| 
  • Zomato इस रेवेन्यू पर 5%  के ऑपरेटिंग मार्जन (Operating Margin) से नेट प्रॉफिट(Net Profit)  कमा पाएगी|
  • लॉस मेकिंग कंपनियों में P/E नहीं देख सकते,  इसीलिए इसमें Price/Sales  देखी जाती है| 
  • जब से Zomato IPO आया है तब से Average P/S 0.02  रही है |हम इसका इस्तेमाल करके आगे की शेयर प्राइस प्रिडिक्शन करेंगे | 

Zomato Share Price Prediction Calculations

  • www.simplywallstreet.com के अनुसार 2022-2025 के रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट नीचे टेबल में दर्शाए गए हैं|
YearRevenue (in. Cr.)Net Profit (in Cr.)
20223611-1098
20236796-1027
20249464-767
2025123671456
  •  इन आंकड़ों की माने तो रेवेन्यू हर साल average 48% की   दर से  बढ़ रहा है|  परंतु एक conservative approach लेते हुए हम मान लेते हैं की 2025  के बाद Zomato  का रेवेन्यू हर साल

20% से बढ़ेगा| 20% रेवेन्यू बढ़ाएं तो हमारा टेबल कुछ इस प्रकार दिखेगा

YearRevenue (in Cr.)Net Profit (in Cr.)
20223611-1098
20236796-1027
20249464-767
2025123671456
202614840
202717808
202821370
202925644
203030773
  • www.simplywallstreet.com  के अनुसार 2025 में पहला मुनाफा हुआ है|  यह मुनाफा रेवेन्यू के मुकाबले  11% का है |  यदि हम रेवेन्यू के मुकाबले नेट प्रॉफिट 5% भी मानकर आग की कैलकुलेशन करें तो यह टेबल इस प्रकार दिखेगी :- 
YearRevenue (in Cr.)Net Profit (in Cr.)
20223611-1098
20236796-1027
20249464-767
2025123671456
2026148407420
2027178088904
20282137010685
20292564412822
20303077315386
graph showing Estimated Revenue Vs Net Profit of Zomato
Estimated Revenue Vs Net Profit
  • जब कोई कंपनी मुनाफा कमा रही होती है, तब हम P/E  के अनुसार आगे की शेयर प्राइस प्रिडिक्शन करते हैं|  परंतु क्योंकि Zomato  अभी तक नुकसान में ही चल रही है तो हम Price/Sales  के अनुसार शेयर प्राइस प्रिडिक्शन करेंगे| 
  • www.screener.com के डाटा के अनुसार  रेवेन्यू और प्राइस नीचे दिए गए टेबल में दिखाया गया है|
YearSep-21Dec-21Mar-22Jun-22Sep-22
Sales897941101511321178
Price150157857366
Yearly Price/Sales0.040.040.02 0.020.01
  • यहां गौर करने की बात है Sales quarterly है जिसे adjust  करके हमने yearly Price/Sales ratio  निकाली है|
  • कैलकुलेट करने पर हम पाएंगे की Average P/S 0.02  निकल कर आता है|
  •  अब हमारे पास 2030 तक  का revenue  या sales  का डाटा है  और P/S 0.02 है,  जिसका इस्तेमाल करके हम 2030 तक के शेयर प्राइस कैलकुलेट कर सकते हैं| 
  • Share Price = Revenue X 0.02
YearRevenue (in Cr.)Share Price
2022361172
20236796136
20249464189
202512367247
202614840297
202717808356
202821370427
202925644513
203030773615

Zomato से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

 अच्छी बातें

  • FII ने अपनी होल्डिंग्स 10%से बढ़ाकर 58% तक कर ली है|
  • Zomato  पहला Profitale quarter  दर्ज किया है|
  • Zomato ने अपनी Reserves, Investments  और Free cash  लगातार बढ़ाया है|
  • Zomato  का Cash Equivalent  उसके  कर्ज़ से बहुत ज्यादा है इसीलिए यह एक कर्जा मुक्त कंपनी है|
  • Zomato अपने आप में एक नए तरह का का बिजनेस है और इसमें Growth  का काफी scope  है|

बुरी बातें

  • Zomato का ऑपरेटिंग प्रॉफिट हमेशा नेगेटिव रहा है| 
  • Zomato का Cash from operating activities  हमेशा नेगेटिव रहा है|

Read More about Zomato Share Analysis

इन मल्टीबैगर स्टॉक्स के बारे में जानने के लिए पढ़ें

Lux Industries

Vaibhav Global

Zomato

Gland Pharma

Hathway Cables and Datacomm Ltd.

Zerodha

Use the link to open a Demat account in Zerodha

Disclaimer- All investments and trading in the stock market involve risk. Any decision to place a trade in the financial markets, including trading in stock should only be made after thorough research. Trading strategies or related information mentioned in the article is for informational purposes only. Use your due diligence before investing. These are just predictions. They may or may not be true.

शेयर बाजार में पैसे लगाना रिस्की होता है. इसमें रिटर्न मिलने की कोई गारंटी नहीं होती है. ऊपर बताए गए स्टॉक्स सिर्फ जानकारी प्रदान करने के लिए हैं. इन्हें निवेश के लिए सुझाव नहीं समझा जाना चाहिए. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें .खासकर पेनी स्टॉक्स में पैसे लगाने से पहले अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *